Uttarnari header

uttarnari

पतंग उड़ाते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया 11 साल का बच्चा, बुरी तरह झुलसा

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर जिले के सीमांत खटीमा के पकड़िया गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक 11 साल का बालक पतंग उड़ाते समय हाईटेंशन लाइन के चपेट में आ गया। जिस वजह से बालक बुरी तरह झुलस गया। वहीं राहगीरों ने बच्चे को तड़पते और कराहते देख तुरंत 108 एंबुलेंस को फोन कर मौके पर बुलाया। जिसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से गंभीर हालत में बालक को नागरिक चिकित्सालय खटीमा पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसको हायर सेंटर सुशीला तिवारी रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार जब यह घटना घटित हुई तब पीड़ित के परिजन काम के सिलसिले में घर से बाहर गए हुए थे। घटना के काफी देर बाद के सूचना मिलने पर उसकी मां अस्पताल में पहुंची। बच्चे की पहचान सीमांत खटीमा के पकड़िया निवासी रूप नारायण का 11 साल का बेटा शिवा के रूप में हुई है। वहीं, घटना के दौरान मौके पर मौजूद राजू यादव ने बताया कि वह अपने काम पर से वापस घर जा रहा था। उसी दौरान उसने देखा की पकड़िया के पास ग्राउंड में भीड़ जमा हुई है, वहां उसने देखा कि हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बालक बुरी तरह से झुलस गया और नीचे गिर गया। जिसके बाद घायल बालक को 108 की मदद से नागरिक चिकित्सालय पहुंचाया गया।

Comments