उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में 2022 के विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को 1 ही चरण में संपन्न होने है। जिसको देख निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता लागू कर दी है। लेकिन कांग्रेस का आरोप है कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं के बीच बैठक का आयोजन भी किया गया। जिसे कांग्रेस ने आचार संहिता के तहत लागू धारा 144 और कोरोना के तहत प्रदेश में किसी भी प्रकार की जनसभाएं, पदयात्रा, रैली और तमाम बैठकों पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन बताया था। वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी के कार्यक्रम की फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दी गई हैं। जिसके बाद शुक्रवार को इस मामले में उड़न दस्ता टीम की तहरीर पर गोपेश्वर थाने में कैबिनेट मंत्री डा. धनसिंह रावत, बीजेपी जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट सहित 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को बीजेपी कार्यालय गोपेश्वर में धन सिंह रावत की ओर से एक कार्यक्रम में सुझाव पत्र पेटीका कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसकी अनुमति नहीं ली गई थी। जिस वजह से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के साथ-साथ 11 अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें - देहरादून में बीच सड़क पर धू-धू कर जली कार, पढ़ें पूरा मामला