Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में कोरोना के 2490 नए मामले मिले, 10 मरीजों की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखण्ड में शनिवार को 2490 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा दुखद बात यह भी है कि कल प्रदेश में 10 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। इसके अलावा अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 30985 पहुंच गई है। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 72917 हो गई है, जिनमें से 39632 लोग ठीक हुए हैं। हालांकि, कोरोना की तीसरी लहर में अब तक 113 मरीजों की मौतें हो चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 54.35 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 8.87 प्रतिशत दर्ज की गई है।

कितने मामले कहाँ से

देहरादून में 1005, हरिद्वार में 241, नैनीताल में 222, पौड़ी में 125, ऊधमसिंह नगर में 108, अल्मोड़ा में 127, रुद्रप्रयाग में 186, उत्तरकाशी में 32, बागेश्वर में 93, चंपावत में 20, पिथौरागढ़ में 124, चमोली में 118, टिहरी जिले में 79 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। हमारी आप सभी से अपील है कि सावधान रहें सुरक्षित रहें और ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी कोरोना के प्रति जागरूक करें।

यह भी पढ़ें - UKSSSC ने 12वीं पास युवाओं के लिए निकाली बंपर भर्तियां, पढ़ें पूरी जानकारी 

Comments