Uttarnari header

हरिद्वार रोड पर स्तिथ एक गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचा दमकल विभाग

उत्तर नारी डेस्क

हरिद्वार रोड पर स्थित शेरपुर गांव के निकट एक गोदाम में अचानक रात करीब ढाई बजे आग लग गयी थी। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया है। 

जानकारी अनुसार रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार रोड स्थित शेरपुर गांव के निकट एक गोदाम में संदिग्ध हालात में आग लग गई। गोदाम से आग की लपटें उठने की सूचना किसी ने दमकल विभाग की टीम को दी, जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया है। 

वहीं, आग से काफी नुकसान होने की बात सामने आई है। घटना को लेकर काफी देर तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : अगर आपके बच्चे 1 से 8 तक की कक्षा में पढ़ते है तो आपके लिए है ये खबर, जल्द करें ये काम

Comments