उत्तर नारी डेस्क
अगर आपका बच्चा भी कक्षा 1 से 8 तक में पढ़ता है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से उत्तराखण्ड में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वालों विद्यार्थियों को निशुल्क बैग और स्कूल जूता दिया जाएगा। इसके लिए शासनादेश भी जारी हो गया है।
आपको बता दें कि जारी आदेश के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य के समस्त राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा-01 से 05 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निःशुल्क जूता एवं बैग उपलब्ध कराये जाने हेतु डी०बी०टी० (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से धनराशि का भुगतान किया जाएगा। साथ ही आदेश में राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा-01 से 08 के छात्र-छात्राओं के खाते खुलवाने को कहा गया है ताकि सम्बन्धित छात्र-छात्राओं को निःशुल्क जूता एवं बैंग उपलब्ध कराये जाने हेतु डी०बी०टी० (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से धनराशि ट्रांस्फर की जा सके।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : देवभूमि के पंकज ने 10 पाकिस्तानियों को पकड़ कर उनके नापाक इरादों को किया ध्वस्त