Uttarnari header

पुलिस द्वारा एक व्यक्ति के विरुद्ध की गई गुण्डा एक्ट में कार्यवाही

उत्तर नारी डेस्क

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के तहत समस्त थाना प्रभारियों को निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने के संबंध में दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनाँक 09.01.2022 को प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह ढकरियाल, कोतवाली बागेश्वर द्वारा बीट सूचनाओं की जांच के उपरांत एक व्यक्ति दीपक गड़िया पुत्र रमेश सिंह निवासी ग्राम द्वारसों थाना व जिला बागेश्वर को चिन्हित कर उक्त के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में चालानी रिपोर्ट दाखिल कर मु0अ0संख्या: 01/2022 धारा 2ख/3 गुण्डा अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसका जिलाधिकारी कोर्ट में ट्रायल के पश्चात कार्यवाही की जाएगी। 

उक्त व्यक्ति के विरुद्ध पूर्व में कोतवाली बागेश्वर में 02 (fir no- 79/20, धारा- 8/21 NDPS Act व fir no- 27/21 धारा- 392/411 -IPC) अभियोग पंजीकृत हैं। यह व्यक्ति आये दिन गैर कानूनी काम कर आर्थिक लाभ अर्जित कर रहा है, जो आपराधिक पृष्टभूमि का व्यक्ति है। यह कार्यवाही उनके विरुद्ध की जाती है जो विभिन्न अपराधों में एक बार से अधिक बार लिप्त रहते हैं एवं बार-बार अपराध करने के आदि होते हैं, उनके विरुद्ध यह कार्यवाही भविष्य में अपराध के रोकथाम के लिए की जा रही है साथ ही इन पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें - चम्पावत : पुलिस ने उत्तर प्रदेश के दो अंतरराज्जीय स्मैक तस्कर किये गिरफ्तार 

Comments