Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की समायरा रावत ने मात्र 10 साल की उम्र में फैशन जगत में मचा दी धूम

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के श्रीनगर की रहने वाली समायरा रावत कहने को तो महज 10 वर्ष कि है, लेकिन उनकी उपलब्धियां देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। समायरा समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक प्रेरणा हैं। वहीं, आपको बता दें कि समायरा रावत पढ़ाई लिखाई व खेलों में ही नहीं बल्कि फैशन और ग्लैमर की दुनिया में भी अपना नाम रोशन करने में लगी है। समायरा ने टैलेंट आईकॉन 2021, मिस बेलेजा, टैलेंट हंट जैसी प्रतियोगिताओं को जीतकर सिर्फ गढ़वाल ही नहीं बल्कि समूचे उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। वहीं, हाल ही में समायरा ने दिल्ली बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपनी जगह बनाई है। लेकिन अब समायरा का नाम नेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के लिए चुना गया है। जो एक गर्व की बात है। समायरा की इन अभूत सफलताओं से उनके परिवार समेत पूरा क्षेत्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है। 

आपको बता दें कि गढ़वाल की बेटी समायरा रावत ने साल 2017 में 6 से 14 वर्ष के आयु वर्ग में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता जीत कर मिस बेलेजा का ताज अपने नाम किया। समायरा ने कई फैशन शो जीते हैं। इतना ही नहीं वह जिला स्तरीय चैस चैंपियन भी हैं। वहीं, समायरा बड़े पर्दे के कई स्टार्स के साथ ऐड में काम कर चुकी है। उन्होंने कई सारे प्रिंट शूट्स, रियलिटी शो भी किए हैं। इसके अलावा वह 2018 में टैलेंट हंट भी जीत चुकी हैं।

यह भी पढ़ें - रोजगार : आर्मी स्कूलों में 8700 शिक्षकों की बंपर भर्ती, बिना देरी किए करें आवेदन  

Comments