Uttarnari header

uttarnari

रोजगार : आर्मी स्कूलों में 8700 शिक्षकों की बंपर भर्ती, बिना देरी किए करें आवेदन

उत्तर नारी डेस्क

अगर आप आर्मी स्कूल में शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। बता दें कि आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी की ओर से 8700 शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके अनुसार देश के 136 आर्मी स्कूलों में TGT, PGT और PRT टीचर की भर्ती की जानी है। इन खाली पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। वहीं, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट http://awesindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं, 8 हजार से अधिक युवाओं के पास आर्मी स्कूल में शिक्षक बनने का शानदार मौका है। 

बता दें कि आर्मी पब्लिक स्कूल टीचर जॉब के लिए फ्रेशर्स की आयु सीमा 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। जबकि टीचिंग एक्सपीरियंस वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 57 वर्ष तक हो सकती है। 

महत्वपूर्ण तारीखें

रजिस्ट्रेशन शुरू होने की प्रक्रिया – 07 जनवरी 2022

ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख – 28 जनवरी 2022

एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख – 10 फरवरी 2022

परीक्षा की तारीख -19 और 20 फरवरी 2022

नतीजे कब होंगे जारी – 28 फरवरी 2022 

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

- पीजीटी - उम्मीदवारों को बी.एड पास होना चाहिए और संबंधित विषय के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

- टीजीटी - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री और बी.एड किया होना चाहिए।

- पीआरटी - बीएड / दो साल का डिप्लोमा स्नातक और न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक।

इन शहरों में होगी परीक्षा

परीक्षा का आयोजन प्रयागराज, कानपुर, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ, बरेली, नोएडा, दिल्ली, झांसी, देहरादून, जयपुर, जबलपुर, भोपाल में होगा।

यह भी पढ़ें - रोजगार : उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और आयुर्वेद विभाग में 1506 पदों पर होने जा रही है बंपर भर्ती

Comments