Uttarnari header

uttarnari

UKDD के रोहित डंडरियाल से शुरू हुई जनपद पौड़ी की विधान सभा चुनाव नामांकन प्रक्रिया

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड विधान सभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया आज शुक्रवार से शुरू हो गई है। जहां 2022 चुनाव के लिए सभी प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता रोहित डंडरियाल द्वारा उत्तराखण्ड क्रांति दल डेमोक्रेटिक से कोटद्वार विधान सभा क्षेत्र में अपनी दावेदारी रखने हेतु जिला मुख्यालय पौड़ी में नामांकन पत्र भर दिया गया है। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता रोहित डंडरियाल ने बताया कि वे कोटद्वार की मूलभूत समस्यों के निवारण के लिये लंबे समय से संघर्षरत हैं। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि कोटद्वार की जनता इस बार एक युवा, कर्मठ एवं जमीन से जुड़े हुए प्रत्याशी को अपना पूर्ण समर्थन देगी।

बता दें नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन जिले की 6 विधान सभाओं में 1 नामांकन हुआ और 10 नामांकन पत्र प्रत्याशियों द्वारा खरीदे गए हैं। वहीं नामांकन प्रक्रिया को लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने नामांकन स्थलों को सीसीटीवी से लैस करने के साथ ही पुलिस बल तैनात किया हुआ था।

Comments