उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड कांग्रेस से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने आज शुक्रवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया है। यहीं नहीं उनकी पुत्रवधू अनुकृति गुसाई ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत थोड़ी देर पहले कांग्रेस के वॉर रूम में थे। वहीं, हरक सिंह को भारतीय जनता पार्टी द्वारा बाहर का रास्ता दिखाने के बाद उत्तराखण्ड की राजनीति में बड़ी हलचल थी। और यह कयास लगाई जा रही थी की अब हरक सिंह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। वहीं, ज यह हलचल खत्म हो गई जब हरक सिंह रावत ने कांग्रेस जॉइन की।
बता दें कि कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने हरक सिंह रावत को मंत्री पद से भी निष्कासित कर दिया था। और साथ ही पार्टी से भी 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। उसके बाद हरक सिंह रावत कि कांग्रेस में जाने को लेकर चर्चा चल रही थी। लेकिन बाद में यह भी चर्चा चल रही थी कि हरक सिंह रावत बीजेपी के बड़े नेताओं से मिल रहे हैं। और वह फिर बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। लेकिन इन सब खबरों के बीच आखिरकार हरक सिंह रावत ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है।