उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कड़ाके की ठंड जारी है। मैदानी क्षेत्रों में कोहरा और पर्वतीय इलाकों में पाला दुश्वारी बढ़ा रहा है। वहीं मंगलवार को प्रदेश के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और चारधाम, पिथौरागढ़ समेत ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई है।
मौसम विशेषज्ञों ने प्रदेश में बुधवार (आज) प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया है। अगले पांच दिनों तक मौसम के मिजाज में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक अगले 24 घंटे मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश-बर्फबारी की संभावना है। कई जिलों में शीतलहर चलने के आसार हैं। वहीं छह और सात जनवरी को थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन आठ जनवरी को एक बार फिर मौसम में जबरदस्त बदलाव देखने को मिलेगा। फिर बारिश-बर्फबारी हो सकती है।
बताते चलें चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम समेत ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी जारी है। हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नंदादेवी पर्वत, हाथी घोड़ा पर्वत, गोरसों बुग्याल में भी बर्फबारी जारी है। जबकि, निचले इलाकों में चल रही बर्फीली हवाओं से गोपेश्वर, पीपलकोटी, जोशीमठ, कर्णप्रयाग, घाट, पोखरी आदि स्थानों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : ऐरी ने कहा- UKD के नेतृत्व में एक सशक्त क्षेत्रीय मोर्चा के गठन का प्रयास किया जा रहा है