उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना तेज़ी से बढ़ रहा है। आए दिन मामलों की संख्या बढ़ती हीं जा रही है। रोजाना कोरोना के मामले निकल कर सामने आ रहे हैं। वहीं 1 जनवरी को जहां राज्य में बमुश्किल 100 केस थे, वहीं एक हफ्ते बाद केस का आंकड़ा बढ़ता ही जा रह है। एक तरफ, उत्तराखण्ड में चुनावी रैलियों और स्कूलों के खोले जाने पर पाबंदी के निर्देश आ गए हैं, तो दूसरी तरफ, एक स्टडी भी आगाह कर रही है। इस स्टडी में कहा गया है कि उत्तराखण्ड में काफी तेज़ी से कोविड फैल रहा है, जो कि नेशनल एवरेज से भी ज़्यादा है।
इसी क्रम में अब जिला प्रशासन भी कोविड की गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए सख्त होता जा रहा है। जिसके चलते कोविड संक्रमण से बचाव के लिए जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने सख्त निर्देश दिए हैं। जिसके मुताबिक बिना मास्क के देहरादून के बाजारों के परिसर में प्रवेश वर्जित है। अगर कोई बिना मास्क दिखाई देता है तो उसको ₹500 का जुर्माना देना पड़ेगा। साथ ही जिलाधिकारी ने यह निर्देश जारी किए हैं कि पलटन बाजार सहित सभी बाजारों, मॉल और शॉपिंग कंप्लेक्स में पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। सभी मास्क लगाएंगे। यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क के पकड़ा जाए तो उसे मौके पर ही ₹500 जुर्माना वसूलने के साथ ही घर वापस लौटाया जाएगा। हमारी भी आपसे अपील है कि आप भी अपना ध्यान रखें। कोरोना के प्रति लापरवाही ना बरतें। आपकी छोटी सी लापरवाही आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें - 5 राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनावों की तारीखों का आज होगा एलान