Uttarnari header

uttarnari

5 राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनावों की तारीखों का आज होगा एलान

उत्तर नारी डेस्क

विधानसभा चुनाव नजदीक है। वहीं इस बीच बड़ी ख़बर यह है कि आज 5 राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनावों की तारीखों का एलान होने वाला है। चुनाव आयोग आज दोपहर साढ़े 3 बजे इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इससे पहले चुनाव आयोग की टीम सभी चुनावी राज्‍यों में दौरा कर स्थिति का जायजा ले चुका है। इसके साथ ही सभी दलों के बीच चुनाव को लेकर बनी असमंजस की स्थिति भी पूरी तरह से खत्‍म हो जाएगी।  सूत्रों के मुताबिक, यूपी में 6 से 7 चरणों में चुनाव कराया जा सकता है। जबकि उत्तराखण्ड में 2 चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं। पंजाब में 2-3 चरणों में चुनाव हो सकते हैं। मणिपुर और गोवा में एक चरण में चुनाव हो सकता है। साल 2022 में गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश में चुनाव होने हैं। हालांकि, इससे पहले खबरें आई थी कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के मद्देनजर चुनाव को टालने की मांग की जा रही थी। 

बता दें गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में अगले कुछ महीनों के अंदर ही विधानसभा चुनाव होने हैं। इस साल के आखिर में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भी विधानसभा होने हैं। वहीं इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान ऐसे समय पर किया जा रहा है, जब देश में कोरोना अपना प्रचंड रूप दिखा रहा है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : तेज गड़गड़ाहट के साथ छत पर गिरी आकाशीय बिजली, हुआ नुकसान  

Comments