Uttarnari header

uttarnari

सावधान रहें, अब गिफ्ट कार्ड के नाम पर ठगी कर रहे हैं शातिर

उत्तर नारी डेस्क  
पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद बागेश्वर द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर क्राइम/ऑनलाईन धोखाधड़ी के अपराधों की रोकथाम व उनमें त्वरित कार्यवाही हेतु साईबर सैल एवं समस्त थाना प्रभारियों को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में अंकित कंडारी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में गठित साइबर क्राइम सैल द्वारा इस प्रकार के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

दिनांकः- 13-01-2022 को वादी कुनाल सिंह घनौला पुत्र गोविंद सिंह निवासी- बिलौना, बागेश्वर द्वारा साइबर सैल बागेश्वर में स्वंय के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी होने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें वादी द्वारा बताया गया कि गिफ्ट कार्ड के नाम पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन से OTP पूछकर मेरे बैंक खाते से 9,724/- रुपये आहरित/निकाल लिये गये।

वादी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर साइबर सैल बागेश्वर द्वारा तत्काल प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित गेटवे/नोडल अधिकारी से आवश्यक पत्राचार कर वादी उपरोक्त के बैंक खाते से आहरित पूर्ण धनराशि वादी के बैंक खाते में रिफंड कराये गये। जो दिनांकः 17-01-2022 को वादी कुनाल सिंह घनौला को प्राप्त हो चुके हैं। बैंक खाते में पूर्ण धनराशि वापस पाकर वादी व परिजनों द्वारा साइबर क्राइम सैल व जनपद पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

नोटः- किसी भी गिफ्ट कार्ड, रिवार्ड आदि के झांसे में ना आयें तथा अपने OTP व पर्सनल बैंकिंग जानकारी किसी के साथ भी साझा ना करें। हमेशा सावधान, सतर्क रहें। साइबर अपराध घटित होने पर तत्काल टोल फ्री न0- 155260 पर शिकायत दर्ज करें।

Comments