दिनांकः- 13-01-2022 को वादी कुनाल सिंह घनौला पुत्र गोविंद सिंह निवासी- बिलौना, बागेश्वर द्वारा साइबर सैल बागेश्वर में स्वंय के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी होने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें वादी द्वारा बताया गया कि गिफ्ट कार्ड के नाम पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन से OTP पूछकर मेरे बैंक खाते से 9,724/- रुपये आहरित/निकाल लिये गये।
वादी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर साइबर सैल बागेश्वर द्वारा तत्काल प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित गेटवे/नोडल अधिकारी से आवश्यक पत्राचार कर वादी उपरोक्त के बैंक खाते से आहरित पूर्ण धनराशि वादी के बैंक खाते में रिफंड कराये गये। जो दिनांकः 17-01-2022 को वादी कुनाल सिंह घनौला को प्राप्त हो चुके हैं। बैंक खाते में पूर्ण धनराशि वापस पाकर वादी व परिजनों द्वारा साइबर क्राइम सैल व जनपद पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।