Uttarnari header

uttarnari

सावधान, यमकेश्वर ब्लॉक में भालू की दहशत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों पर हमले की दुखद ख़बर सुनने को मिल रही है। वहीं अब ख़बर यमकेश्वर ब्लॉक से है। जहां भालू एक के बाद एक ग्रामीणों के मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है। इससे ग्रामीणों का वन विभाग के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है।

जानकारी अनुसार बीते शनिवार को यमकेश्वर ब्लॉक के ग्राम पंचायत फल्दाकोट में भालू ने इंद्रपाल की एक दुधारू गाय को अपना निवाला बना दिया। पीड़ित ग्रामीण ने कहा कि उन्होंने अपनी दुधारू गाय गोशाला के अंदर बांधी थी। शनिवार देर रात गोशाला के अंदर अजीबोगरीब आवाज होने के कारण वह गोशाला की ओर भागे। गोशाला के अंदर देखा तो खूूंटे पर उनकी गाय मृत पड़ी थी। गोशाला के आसपास देखा तो एक भालू जंगल की ओर भाग रहा था। जिसे देख स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू की दहशत से छुटकारा दिलाने की मांग की है। साथ ही भालुओं को पकड़ने के लिए स्थाई कदम उठाए जाने की भी मांग की है। 

बताते चलें बीते छह महीने से भालू यमकेश्वर ब्लॉक के कई गांवों में जाकर ग्रामीणों के कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। इस बारे में कई बार वन विभाग को सूचित किया जा चुका है। उसके बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।

वहीं, इस संबंध में  लैंसडौन प्रभागीय वनाधिकारी अमरीष कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा है तो संबंधित रेंज के अधिकारी को निर्देशित कर क्षेत्र में वन कर्मियों को गश्त लगाने के निर्देश दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें - ध्यान दें, सतपुली-संगलाकोटी-पोखड़ा मार्ग हुआ बंद 


Comments