Uttarnari header

uttarnari

औली के समीप बर्फ में दबे मिले पर्यटकों के शव, हुई पहचान

उत्तर नारी डेस्क

नए साल के दिन उत्तराखण्ड में कई पर्यटक जश्न मनान पहुंचे थे। वहीं अब दुखद ख़बर औली के गौरसों बुग्याल से आ रही है। जहां नए साल का जश्न मनाने पहुंचे  दो पर्यटकों के शव बर्फ में दबे प्राप्त हुए हैं। 

जानकारी अनुसार औली के गौरसों बुग्याल में शनिवार को दो पर्यटकों के शव बर्फ में दबे हुए मिले हैं। सूचना पाकर एसडीआरएफ और जोशीमठ पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। मौत का कारण ठंड बताया जा रहा है। मृतक मे एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं। जोशीमठ पुलिस थाने के अनुसार मृतकों की पहचान संजीव कुमार गुप्ता (50) पुत्र आरएस गुप्ता, निवासी फ्लेट नंबर 2006, 20वां फ्लोर, भारत मिल एमएचएडीए कंपलेक्स गणपतराव कदम मार्ग लोअर परेल वैस्ट मुंबई और सींशा गुप्ता (35) निवासी महाराष्ट्र के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इनके पास से मिले टिकटों के आधार पर पता लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें - पिता को वर्दी में देख प्रदीप ने सेना में जाने की ठानी, अब करेंगे देश की सेवा 

Comments