Uttarnari header

uttarnari

पिता को वर्दी में देख प्रदीप ने सेना में जाने की ठानी, अब करेंगे देश की सेवा

उत्तर नारी डेस्क 

भारतीय वायुसेना की वर्दी पहन, ऊंचे नीले आकाश में उड़ने का सपना हममें से कई लोग देखते हैं, पर उस सपने कुछ ही लोग पूरा करने में कामयाब हो पाते है। ऐसे ही खुशकिस्मत लोगों में से एक हैं रुड़की के प्रदीप सिंह। जिन्होंने अपने जज्बे और मजबूत हौसले के दम पर भारतीय वायु सेना में पायलट बन देवभूमि उत्तराखण्ड का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। जिससे परिवार समेत पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है। वहीं, उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।  

बता दें कि 22 साल के प्रदीप सिंह रुड़की के न्यू अशोक नगर कॉलोनी के रहने वाले है। वह 84 उत्तराखण्ड वाहिनी एनसीसी के कैडेट रहे हैं। प्रदीप सिंह हमेशा से चाहते थे कि वो सेना में भर्ती होकर देश सेवा करें। इसके लिए उन्होंने एनसीसी भी ज्वाइन की। वहीं, अब प्रदीप सिंह की मेहनत रंग लाई और उनका चयन भारतीय वायुसेना में हो गया है। प्रदीप सिंह के पिता सूबेदार महिपाल सिंह 12 गढ़वाल राइफल से सेवानिवृत्त है। प्रदीप को देश सेवा की सीख अपने पिता से ही मिली है। अपने पिता को हमेशा सेना की वर्दी में देखकर प्रदीप सिंह भी देश की सेवा के लिए सेना में जाने के सपने बुनने लगे थे। प्रदीप की अभूतपूर्व सफलता से उनके पिता बेहद गर्वित है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : स्कूल के 82 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप 


Comments