उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में कुछ वक्त ही शेष रह गए हैं। ऐसे में सभी पार्टी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रही है। इसी क्रम में अब उत्तराखण्ड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने 37 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
बता दें बसपा ने उत्तराखण्ड की 70 में से अभी 37 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है। जिसके अनुसार पार्टी ने गंगोत्री से बुद्धिलाल तो बदरीनाथ से मुकेश कोशवाल पर दाव खेला है। वहीं थराली से गितेश कोशियाल, कर्णप्रयाग से भरत लाल शाह, केदारनाथ से प्रवीण प्रधान, रुद्रप्रयाग से दीपक आनंद, चकराता से भीष्म दत्त वर्मा, विकासनगर से अशोक सिंह, सहसपुर से योगराज, मसूरी से अशोक पंवार और जोईवाला से धीर सिंह बिष्ट को मैदान में उतारा है।
इसके अलावा ऋषिकेश से बृजमोहन राजभर, ज्वालापुर से शीश पाल सिंह, भगवानपुर से सुबोध राकेश, झबरेड़ा से आदित्य ब्रजवाल, पिरान कलियर से सुरेंद्र सैनी, मंगलौर से सरवत करीम अंसारी, खानपुर से रविंद्र पनियाल, लक्सर से मो. शहजाद, हरिद्वार ग्रामीण से दर्शन लाल शर्मा, यमकेश्वर से जोगेंद्र भारती, पौड़ी से राकेश गौडशाली, श्रीनगर से उमेर अंसारी, चौबट्टाखाल से अर्जुन लाल, गंगोलीहाट से दिनेश कुमार, द्वाराहाट से अरंद बल्लभ सति, सोमेश्वर से जगदीश को प्रत्याशी बनाया गया है।
वहीं, जागेश्वर से नारायण राम, चंपावत से राकेश वर्मा, भीमताल से भुवन आर्य, रामनगर से हेम भट्ट, हल्द्वानी से जितेंद्र कुमार, कालाढूंगी से सुंदर आर्य, जसपुर से अजय अग्रवाल, काशीपुर से गगन कांबोज, गदरपुर से जशवंत सचौहान, सितारगंज से रविंद्र सिंह पर दाव खेला गया है।
गौरतलब है कि उत्तराखण्ड में बसपा का मजबूत जनाधार रहा है। इस बार पार्टी ने यहां की सभी 70 सीटों पर अपने बूते चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें - तीसरी लहर का असर, कोरोना की चपेट में पुलिस मुख्यालय के 15 से ज्यादा कर्मी कोरोना संक्रमित