उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस के संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। आए दिन मामलों की संख्या बढ़ती हीं जा रही है। वहीं अब ख़बर पुलिस मुख्यालय से है। जहां मुख्यालय में 15 से अधिक अलग-अलग सेक्शन में तैनात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव बताए जा रहे हैं। वहीं, चिंता की बात यह है कि अब फ्रंटलाइन वर्कर भी लगातार संक्रमित मिलने लगे हैं।
जानकारी अनुसार मुख्यालय में 15 से अधिक अलग-अलग सेक्शन में तैनात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव बताए जा रहे हैं। सबसे अधिक क्राइम सेक्शन में 6 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के चलते इस सेक्शन का कामकाज प्रभावित नजर आ रहा है। हालांकि वैकल्पिक रूप में व्यवस्था बनाकर क्राइम सेक्शन को सुचारू किया जा रहा है। वहीं फायर सेक्शन में भी कई लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में पुलिस मुख्यालय की अलग-अलग इकाइयों में तैनात 15 से अधिक कर्मचारियों के पॉजिटिव आने की खबर से चिंता बढ़ रही है।
आपको बता दें स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखण्ड में सोमवार को 3295 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा दुखद बात यह भी है कि कल प्रदेश में 4 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। वहीं, कल 2067 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। इसके अलावा अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 18196 पहुंच गई है। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 373249 हो गई है, जिनमें से 339932 लोग ठीक हुए हैं। हालांकि, प्रदेश में 7444 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार