Uttarnari header

uttarnari

देहरादून में बीच सड़क पर धू-धू कर जली कार, पढ़ें पूरा मामला

उत्तर नारी डेस्क 


राजधानी देहरादून में सड़क पर चलती एक कार में अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में सड़क पर ही कार जलकर खाक हो गयी। कार चालक ने बमुश्किल अपनी जान बचाई और कार से नीचे कूद गया। वहीं, मौके पर अफरा तफरी मच गयी। बता दें कि ये हादसा आईएसबीटी का है। जहां, हजारों लाखों लोगों का आना जाना लगा रहता है। 

बता दें कि कार में आग की सूचना लोगों द्वारा पुलिस और फायर सर्विस को दी गई। जिसके बाद पटेल नगर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन टीम के आने से पहले ही कार जलकर राख हो चुकी थी। फ़िलहाल कार सवार व्यक्ति पूरी तरह से सुरक्षित है। 

यह भी पढ़ें - नीलकंठ जा रहे 41 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव, गुजरात से आये थे घूमने 


Comments