उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड भारतीय जनता पार्टी से एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि 2022 विधान सभा चुनाव में बेहद हॉट सीट मानी जा रही गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश चौहान और उनके करीब 50 समर्थकों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। जो कि नगर कोतवाली में दर्ज किया गया है। गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर चतर सिंह चौहान ने बताया कि टिकट मिलने के बाद शुक्रवार की शाम को गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुरेश चौहान उत्तरकाशी पहुंचे। इस दौरान एफएस (उड़न दस्ता) ने सुरेश चौहान और उनके अज्ञात 50 समर्थकों को देवीधार से उत्तरकाशी के मध्य जगह-जगह पर भीड़ एकत्रित करते हुए पाया, जबकि समूचे प्रदेश में चुनाव आचार संहिता के चलते धारा 144 प्रभावी है। जिसके बाद उड़न दस्ता की टीम की ओर से उपलब्ध कराई गई वीडियो, फोटो और रिपोर्ट के आधार पर थाना कोतवाली उत्तरकाशी में मुकदमा दर्ज करायी गयी है। गंगोत्री को हॉट सीट इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यहां से आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार अजय कोठियाल भी चुनाव लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें - रुड़की : 25 लाख रुपये की रिश्वत का आरोप लगा महापौर पर