उत्तर नारी डेस्क
साल 1950 में 26 जनवरी के दिन देश में संविधान लागू किया गया था और तभी से हर साल इस दिन को गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है। देश इस बार अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। हर बार की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस का जश्न देशभर में काफी उत्साह और जोश के साथ मनाया जाएगा। वहीं, इस अवसर पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर खटीमा में भारतीय जनता पार्टी चुनाव कार्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लिखा कि समस्त देशवासियों को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिन्द!