Uttarnari header

औली रोपवे में फूटा कोरोना बम, 27 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। 1 जनवरी के बाद से कोरोना के मामले रोजाना रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। वहीं अब ख़बर चमोली जनपद के जोशीमठ से आ रही है। जहां जोशीमठ में काम करने वाले 27 रोपवे कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। आनन फानन में रोपवे का संचालन रोका गया है। 

बता दें कि इन दिनों औली में काफी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही हो रही है। जिस कारण रविवार को जोशीमठ में कोरोना जांच के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम के 34 कर्मचारियों के सेंपल लिए गए थे। जिसमें से 27 लोगो की रिपोर्ट पोजेटिव आई है, जिन्हें कड़ी निगरानी में होम आइसोलेशन में रखा गया है। मुख्य चिकित्साअधिकारी डा. एसपी कुडियाल ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद कर्मचारियों को कड़ी निगरानी में होम आइसोलेशन में रखकर दवाई की किट उपलब्ध करा दी गई है। बताया गया कि इनके संपर्क में आए नागरिकों का भी टेस्ट किया जा रहा है।

बताते चलें इन दिनों औली में बर्फबारी के बाद हजारों की संख्या देश विदेश से पर्यटक पहुंच रहे हैं, ऐसे में अधिकतर पर्यटक रोपवे से औली का दीदार करते हैं। रोपवे कर्मचारियों के कोरोना पाजिटिव आने हड़कंप मचा है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : शिक्षिका ने बिस्कुट समझकर खा ली चूहे मारने की दवा, हुई मौत 

Comments