उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना की तीसरी लहर ने एक बाऱ फ़िर दस्तक दे दी है। आए दिन मामलों की संख्या बढ़ती हीं जा रही है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है। वहीं, अब ख़बर नगर निगम क्षेत्र कोटद्वार और दुगड्डा क्षेत्र से है। जहां दो साल के बच्चे सहित 17 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया है। उनको कोरोना की दवाई उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही संक्रमितों के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाई जा रही है।
सीएमओ डॉ. प्रवीन कुमार ने बताया कि सिगड्डी क्षेत्र में एक दो साल का बच्चा समेत लालढांग से कोटद्वार आने वाला एक युवक, देहरादून से कोटद्वार आने वाला एक युवक, दिल्ली से कोटद्वार आने वाला एक युवक और दुगड्डा क्षेत्र में एक पुरुष और एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। साथ ही अन्य कई लोग भी संक्रमित मिले हैं। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही परिजनों को कोविड नियमों का सख्ती के साथ पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है। संक्रमितों के सीधे संपर्क में आने वाले उनके परिजनों और अन्य लोगों की सूची तैयार की जा रही है। इसलिए हमारी आप सभी से अपील है कि सावधान रहें सुरक्षित रहें।
बताते चलें आज सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 1292 नए मामले मिले हैं। वहीं, पांच मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई। राज्य में अब सक्रिय मामले पांच हजार के पार यानी 5009 पहुंच गया है। वहीं, आज 294 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की समायरा रावत ने मात्र 10 साल की उम्र में फैशन जगत में मचा दी धूम