उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं। वही वीआईपी भी इसकी चपेट में आने से नहीं बच पा रहे हैं। बता दें कि हरिद्वार जिला न्यायालय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई हैं। यहां कई जज समेत करीब 75 न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए है। बताया जा रहा है कि कुछ न्यायिक अधिकारियों को कोरोना के लक्षण महसूस होने पर स्वास्थ्य विभाग ने करीब 155 न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों के सैंपल लिए थे। जिनमें से कई जज समेत करीब 75 न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इतनी बड़ी संख्या में न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना पाजिटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए न्यायालय में ज्यादातर कामकाज ऑनलाइन किया जा रहा था, जिस जिस पर अब संकट मंडरा रहा है। सीएमओ कुमार खगेंद्र सिंह ने की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। जरूरत पड़ी तो कंटेनमेंट जोन भी बनाया जा सकता है।
बता दें कोरोना की तीसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। इसमें खासकर छोटे बच्चों का विशेषकर ध्यान रखें। बहुत जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें। इसलिए हमारी आप सभी से अपील है कि घर से निकलते हुए मास्क जरूर लगाएं, सैनिटाइजर का प्रयोग करें और सामाजिक दूर का पालन जरूर करें। खुद भी सावधान रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहें।