Uttarnari header

उत्तराखण्ड में डराने लगा कोरोना, एक ही दिन में 8 लोगों की संक्रमण से मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखण्ड में शुक्रवार को 4964 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा दुखद बात यह भी है कि कल प्रदेश में 8 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया है। राहत की बात ये है कि कल 2189 लोग कोरोना सक्रमण से रिकवर हुए हैं। इसके अलावा अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 26950 पहुंच गई है। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 391915 हो गई है, जिनमें से 349364 लोग ठीक हुए हैं। हालांकि, प्रदेश में 7460 लोगों की मौत हो चुकी है।

कितने मामले कहाँ से

देहरादून में 1489, हरिद्वार में 706, पौड़ी गढ़वाल में 375 उत्तरकाशी में 75 टिहरी गढ़वाल में 120 बागेश्वर में 214 नैनीताल में 666 अल्मोड़ा में 261 पिथौरागढ़ में 195 उधम सिंह नगर में 485 रुद्रप्रयाग में 44 चंपावत में 279 और चमोली में 55 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

कोटद्वार में 7 बच्चों समेत 138 लोग कोरोना संक्रमित

पौड़ी जिले के कोटद्वार और निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में भी अब लोगों कोरोना संक्रमण की चपेट में आने लगे है। वहीं, शुक्रवार को सात बच्चों सहित 138 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिन्हे स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट कर उनका कोरोना उपचार शुरू कर दिया है। इस संबंध में सीएमओ डॉ. प्रवीन कुमार ने बताया कि पदमपुर में एक सात साल का बच्चा, दुगड्डा में एक दो साल का बच्चा, कालाबड़ में एक किशोर, मानपुर में तीन बच्चे, नजीबाबाद रोड क्षेत्र में एक बच्चा, शिब्बूनगर में एक किशोर, लकड़ी पड़ाव में एक किशोर, जौनपुर में एक किशोर, विभिन्न क्षेत्रों से कोटद्वार आने वाले 20 लोग समेत कई लोग कोरोना संक्रमित मिले है।

बता दें कोरोना की तीसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। इसमें खासकर छोटे बच्चों का विशेषकर ध्यान रखें। बहुत जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें। घर से निकलते हुए मास्क जरूर लगाएं, सैनिटाइजर का प्रयोग करें और सामाजिक दूर का पालन जरूर करें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी कोरोना के प्रति जागरूक करें।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : तीसरी लहर का कहर शुरू, सात बच्चों समेत 138 लोग कोरोना संक्रमित 

Comments