उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखण्ड में शुक्रवार को 814 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2022 पहुंच गई है। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 347912 हो गई है।
कितने मामले कहाँ से
देहरादून में 325, नैनीताल में 233, हरिद्वार में 119, अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में 10, चमोली जिले में 5, चंपावत जिले में 13, पौड़ी गढ़वाल में 21, पिथौरागढ़ में 11, रुद्रप्रयाग में 6, टिहरी गढ़वाल में 12, उधम सिंह नगर में 35 और उत्तरकाशी जिले में 10 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। हमारी आपसे अपील है कि सावधान रहें।
यह भी पढ़ें - कोषागार से करोड़ों रुपये गबन, कोषाधिकारी समेत 5 गिरफ्तार