उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उत्तराखण्ड के कई होनहार अपनी मेहनत और क्षमता के दम पर ही उच्च पदों पर काबिज हैं। इसी क्रम में अब चमोली जनपद स्थित डिम्मर गांव के अनुभव डिमरी यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा पास कर आईएएस बन गए हैं। उनके आईएएस बनने पर उनके गांव के साथ ही चमोली जनपद में खुशी की लहर है। आपको बता दें अनुभव डिमरी ने पहले ही प्रयास में 37वीं रैंक पाई है और यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा पास कर सफलता का परचम लहराया है। अनुभव डिमरी बताते है कि उनका बचपन से ही IAS बनने का सपना था। इसके लिए वो बहुत मेहनत भी करते थे। अनुभव का मानना है कि अगर अपने हर क्लास के सिलेबस को रिसर्च की तरह पढ़ा जाए तो हर एग्जाम पास किया जा सकता है। उनके पढ़ाई के अलग कॉन्सेप्ट के कारण ही वो पहले प्रयास में ही आईएएस बन गए है।
वहीं अनुभव के पिता चंद्रशेखर डिमरी सेना से रिटायर होने के बाद रेलवे सुरक्षा में कोलकाता में तैनात हैं। बताया जा रहा है कि अनुभव ने पिता के सेना में रहने के दौरान ही पठन-पाठन किया। अनुभव डिमरी ने बीएससी कंप्यूटर साइंस से 2019 में उत्तीर्ण किया। इसके बाद अनुभव ने आईएएस बनने की ठानी और बीएससी उत्तीर्ण करने के पश्चात वह यूपीएससी परीक्षा की तैयारियों में जुट गये।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए आए 28 पर्यटकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव