Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए आए 28 पर्यटकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

उत्तर नारी डेस्क

नए साल का जश्न मनाने कई पर्यटक उत्तराखण्ड पहुंचे थे। वहीं अब नए साल पर उत्तराखण्ड पहुंचे लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। आपको बता दें नए साल पर ऋषिकेश आए 28 पर्यटक कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी पर्यटक घर वापस लौट चुके हैं। स्वास्थ विभाग पर्यटकों को फोन कर उनके संपर्क में आए स्थानीय लोगों की जानकारी जुटा रहा है।

वहीं सोमवार को पौड़ी स्वास्थ विभाग को मिली आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट में लक्ष्मण झूला घूमने आए 28 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिनका 31 दिसंबर को सैंपल लिए गए थे। यमकेश्वर ब्लॉक के कोविड नोडल अधिकारी डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि यह पर्यटक दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मेरठ व मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि सभी पर्यटक वापस अपने घर लौट चुके हैं। पर्यटकों के संक्रमित मिलने की सूचना संबंधित जिले के स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गई है। वहीं संक्रमित को फोन कर उनके संपर्क में आए स्थानीय लोगो के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है। संक्रमित पर्यटक जिस होटल, जंगल कैंप और होमस्टे में रुके थे, वहां के सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे।

बताते चलें पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मान रहे हैं कि संक्रमण इसी तेजी से फैलता रहा तो इसके कम्यूनिटी ट्रांसमिशन से इनकार नहीं किया जा सकता है। बहुत जल्द यह कोरोना की तीसरी लहर के रूप में कम्यूनिटी में आ सकता है।

इसे देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार, जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित और पुलिस के अधिकारी समेत विभिन्न विशेषज्ञ लोगों से कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : अरविन्द केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, कल देहरादून में करी थी रैली 

Comments