उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में बारिश और बर्फबारी के बाद लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई है। औली में बर्फबारी के कारण जाम होने की वजह से जगह-जगह यात्री फंसे हुए हैं। बारिश- बूंदाबादी के कारण रविवार को मौसम के तेवर तल्ख रहे। पूरा उत्तराखण्ड कड़ाके की ठंड की चपेट में है। पहाड़ी इलाकों में बारिश और कोहरा छाए रहने से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। वहीं मैदानी क्षेत्र में कोहरा-बूंदाबांदी ने सर्दी का कहर बढ़ा दिया है।
जनपद चमोली में विगत 2-3 दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी के पश्चात जनपद के मुख्य पर्यटक स्थल औली में भारी संख्या में पर्यटकों का आना लगातार जारी है। जिसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे द्वारा समस्त प्रभारियों को पर्यटकों एवं आमजन की यात्रा को सुरक्षित एवं सुविधाजनक बनाने हेतु जनपद पुलिस द्वारा हरसंभव प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया है।
एक और जहां औली में लगातार हो रही बर्फबारी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी है वहीं लगातार हो रही बर्फबारी के कारण सड़क पर जम रही बर्फ व पाले के कारण आने-जाने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिस कारण जगह-जगह जाम की स्थिती बन रही है। ऐसे में पर्यटकों के वाहनों को सुरक्षित पास कराने, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने हेतु पुलिस एवं एसडीआरएफ के जवान कड़ाके की ठंड में मुस्तैद है। पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इस हेतु पुलिस एवं एसडीआरएफ के जवानों द्वारा जगह-जगह पर फंसे वाहनों को सावधानीपूर्वक धक्का मारकर पास कराया जा रहा है एवं वाहन चालको को सावधानी से वाहन चलाने की हिदायत दी जा रही है जिसकी पर्यटकों द्वारा प्रशंसा की जा रही है