Uttarnari header

uttarnari

वाहन चेकिंग के दौरान कार से फिर भारी मात्रा में कैश बरामद, पुलिस ने जब्त की सारी रकम

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस उपमहानिरीक्ष/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर के निर्देशन में विधानसभा चुनाव 2022 के संबंध में वर्तमान में चल रहे आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत थाना पंतनगर क्षेत्र अंतर्गत टाडा तिराहा हल्द्वानी बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग हेतु बैरियर लगाया गया है जहां पर वाहनों की चेकिंग की जाती है दिनांक 27/01/2022 को दौराने चेकिंग रुद्रपुर से हल्द्वानी की तरफ आ रही वाहन कार ऑडी Q7 कारोला रजिस्ट्रेशन नंबर DL 7 CR 7900 को चेक किया तो वाहन की पिछली सीट में बैठे व्यक्ति के पास से रुपए 2000 के कुल 88 नोट मूल्य 176000 रुपए बरामद हुए पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा उक्त पैसों को अपना होना बताया, वह अपना नाम मनोज कुमार पुत्र स्वर्गीय मुनि सिंह निवासी सैनिक फार्म लाइन नंबर 10 प्लॉट नंबर H 32 दिल्ली 62 बताया उस व्यक्ति को आदर्श आदर्श आचार संहिता के संबंध में अवगत कराते हुए उक्त के संबंध में कागजात तलब करने को कहा तो कोई भी वैद्य कागजात नहीं दिखा पाया क्योंकि वर्तमान में चल रहे आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत 50000 से अधिक की धनराशि बिना वैध कागजात के वह कारण के पास में रखना आदर्श चुनाव आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन है अतः उक्त धनराशि उक्त को नियमानुसार कब्जे पुलिस लिया गया उक्त संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की की जा रही है।
चेकिंग टीम÷
1-Si प्रकाश सिंह बिष्ट
2-कांस्टेबल अर्जुन लाल
3-कांस्टेबल फायरमैन नरेंद्र भंडारी
4-कास्टवेल फायरमैन नवीन वर्मा
5.होमगार्ड्स थाना पंतनगर व एसएसबी के कर्मचारी

Comments