Uttarnari header

uttarnari

रोजगार : उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और आयुर्वेद विभाग में 1506 पदों पर होने जा रही है बंपर भर्ती

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में कोरोना के केसों ने रफ्तार पकड़ ली है। आये दिन कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड टूट रहे है। जिसके लिए अब चिकित्सकों, मेडिकल फैकल्टी की जरूरत भी पड़ रही है। जिसको देखते हुए उत्तराखण्ड सरकार प्रदेश में इन पदों के लिए अगले एक सप्ताह में विज्ञप्ति जारी कर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर देगी। वहीं, अगर आप भी मेडिकल बैकग्राउंड से नाता रखते हैं और सरकारी नौकरी पाने का सपना संजोये रखें हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है इसे हाथ से न जाने दें। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और आयुर्वेद विभाग ने 1506 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। 

बता दें कि चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर डीएस रावत ने बताया कि इन पदों के लिए विभागों की ओर से विज्ञप्ति प्रकाशित होने की प्रक्रिया चल रही है। जिसके लिए एक सप्ताह के भीतर विज्ञप्ति भी निकाल दी जाएगी। वहीं, उन्होंने बताया कि भर्ती की प्रक्रिया के तहत परिणाम आचार सहिंता समाप्त होने के बाद जारी किया जाएगा। चलिए आपको बताते हैं कि किन पदों पर कितनी भर्तियां निकली हैं। 


- मेडिकल कॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर – 393

- स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला – 824

- चिकित्साधिकारी श्रम विभाग – 33

- चिकित्साधिकारी आयुर्वेद-253

- चिकित्साधिकारी यूनानी- 1

-चिकित्साधिकारी योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा-1

- प्रबंधक स्टेट फार्मेसी-1

यह भी पढ़ें - नैनीताल के SSP पंकज भट्ट हुए कोरोना पॉजिटिव  

Comments