Uttarnari header

uttarnari

नैनीताल के SSP पंकज भट्ट हुए कोरोना पॉजिटिव

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना फिर से अपना कहर बरपा रहा है। आये दिन कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं। वही वीआईपी भी इसकी चपेट में आने से नहीं बच पा रहे हैं। बीते दिन जहां पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज कोरोना संक्रमण की चपेट में आये थे तो अब सरोवर नगरी नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिससे नैनीताल पुलिस में हड़कंप मच गया है। बता दें कि शन‍िवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल पंकज भट्ट ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। वहीं, उनके सम्पर्क में आए अधिकारियों और कर्मचारियों का सैंपल जांच के लिए लिया जा रहा है।


उत्तराखण्ड में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, 3254 एक्टिव केस

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। 1 जनवरी के बाद से कोरोना के मामले रोजाना रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखण्ड में शनिवार को 1560 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, राहत की खबर ये है कि कल 270 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। इसके अलावा अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 3254 पहुंच गई है। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 349472 हो गई है। हालांकि, प्रदेश में 7423 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, शनिवार को केवल नैनीताल जिले में ही 404 लोग संक्रमित पाए गए। हमारी आपसे अपील है कि सावधान रहें।

यह भी पढ़ें - हरिद्वार : कलयुगी पिता अपनी बेटी को बंधक बनाकर करता रहा दुष्कर्म 


Comments