Uttarnari header

uttarnari

रोजगार : युवाओं के लिए खुशख़बरी, समूह ग के 201 पदों पर भर्ती विज्ञप्ति जारी, जल्द करें आवेदन

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में सरकारी नौकारी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभागों में 201 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है। जिसके मुताबिक 201 पदों को भरने के लिए उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने तीन अलग-अलग विज्ञापन जारी किये हैं। जिसमें 28 पद, 73 पद और 100 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करने की बात लिखी है।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी के अनुसार मत्स्य निरीक्षक पद के लिए 20 जनवरी से आनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि पांच मार्च निर्धारित है। शैक्षिक योग्यता किसी भी विवि से मत्स्य विज्ञान में स्नातक की उपाधि रखी गई है। वहीं सहकारिता और गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि पंतनगर में राजकीय पर्यवेक्षकों के 64 पदों के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं। आनलाइन आवेदन 24 जनवरी से नौ मार्च तक होंगे। इसमें कृषि या विज्ञान स्नातक ही आवेदन कर सकेंगे। गन्ना विकास में गन्ना पर्यवेक्षकों के 78 पदों पर भी 27 जनवरी से 12 मार्च तक आनलाइन आवेदन होंगे। इसके अलावा दुग्ध पर्यवेक्षकों के नौ, बागान पर्यवेक्षक के चार व उद्यान विभाग में खाद्य पर्यवेक्षक के आठ पदों पर भी भर्ती के लिए 27 जनवरी से आवेदन कर सकेंगे।

इन पदों पर मिलेगा भर्ती का मौका

- मत्स्य निरीक्षक- 28

- राजकीय पर्यवेक्षक- 28

- सहायक विकास अधिकारी-छह

- बीज परीक्षण सहायक के- दो

- फार्म पर्यवेक्षक-एक

- गन्ना पर्यवेक्षक- 78

- दुग्ध पर्यवेक्षक-नौ

- बागान पर्यवेक्षक- चार

- गार्डन ओवरसियर- एक

- पर्यवेक्षक (कैनिंग)-आठ

यह भी पढ़ें - हरिद्वार : कलयुगी पिता अपनी बेटी को बंधक बनाकर करता रहा दुष्कर्म 

Comments