उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में एक बार फिर कलयुगी बाप ने बाप और बेटी के रिश्ते की मर्यादाओं को तार-तार कर डाला है। इस कलयुगी बाप ने अपनी बेटी को भी नहीं बख्शा और नाबालिग की अस्मत लूट ली। मामला प्रदेश के हरिद्वार जिले के कलियर का है। जहां एक बाप ने अपनी मासूम बेटी को ही अपनी हवस का शिकार बना डाला। पुलिस ने इस दरिंदे बाप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बता दें कि शुक्रवार को कलियर क्षेत्र निवासी एक किशोरी ने अपने पिता पर घर में बंधक बनाकर 3 माह तक उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज़ कर आरोपित पिता की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने आरोपित पिता को कलियर हज हाउस मार्ग से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा।