Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में कोहरा और पाला बना मुसीबत, अनियंत्रित कार खाई में गिरी, 2 मासूम समेत 5 घायल

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में मौसम शुष्क हो चुका है, लेकिन कड़ाके की ठंड बरकरार है। मैदानों में घना कोहरा तो पहाड़ों में पाला मुसीबत बना हुआ है। इस कारण पहाड़ों में सफर करना खतरनाक हो गया है और साथ ही सड़क हादसे भी हो रहे हैं। वहीं, बर्फबारी की वजह से सड़क पर पाला जम होने के कारण आज देहरादून के चकराता से आ रही पर्यटकों की कार लागा पोखरी के पास अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में 2 मासूम सहित कार सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। 

मिली जानकरी के अनुसार सहारनपुर से पर्यटक चकराता घूमने आए थे। वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस और एसडीआरएफ ने घायलों का रेस्क्यू कर सीएचसी चकराता पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। घायलों की पहचान अमित बहुगुणा (उम्र 40 वर्ष), मुक्ता बहुगुणा (उम्र 38 वर्ष, श्रुति (उम्र 15 वर्ष), अवनी (उम्र 8 वर्ष), विभोर (उम्र 15 वर्ष), निवासी- सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। हमारी आपसे अपील है कि पहाड़ों में सफर करते वक्त सड़क सुरक्षा के नियमों का ध्यान रखें। पहाड़ों में सफर करते वक्त संभलकर वाहन चलाएं।

Comments