Uttarnari header

uttarnari

पूर्व मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में एक बार फिर से कोरोना का कहर तेजी से बढ़ने लगा है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी इसकी चपेट में आ गए है। आज रविवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बीते दिन उन्हें तेज बुखार था, जिसके बाद उन्होंने कोरोना जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। उन्होंने, उनके संपर्क में आये सभी लोगों से खुद को आइसोलेट करने की अपील की है।

बता दें उत्तराखण्ड में बीते 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 2682 नए कोरोना मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,69,954 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3,37,865 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, रिकवरी रेट घटकर 91.33% हो गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,440 पहुंच गया है। उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 2.01% है। 

Comments