Uttarnari header

मित्र पुलिस ने निभाया मानवता का धर्म, गर्भवती महिला को किया रक्तदान

उत्तर नारी डेस्क 

जिला चिकित्सालय बागेश्वर में गर्भवती महिला के उपचार हेतु "बी पॉजिटिव" रक्त की आवश्यकता होने पर आरक्षी महेन्द्र जीना व आरक्षी गिरीश बजेली द्वारा  रक्तदान किया गया।

बता दें आज दिनांक 30.01.2022 को कोतवाली बागेश्वर को सूचना प्राप्त हुई कि जिला चिकित्सालय बागेश्वर में एक गर्भवती महिला के उपचार हेतु "बी पॉजिटिव" रक्त की आवश्यकता है। इस सूचना पर कोतवाली बागेश्वर में तैनात आरक्षी महेन्द्र जीना व आरक्षी गिरीश बजेली ड्यूटी के दौरान बिना देरी किये शीघ्र ही जिला चिकित्सालय बागेश्वर में गये तथा उपचार हेतु गर्भवती महिला को 01- 01 यूनिट बी पॉजिटिव रक्तदान किया गया ।

इलाज के लिये समय पर बी पॉजिटिव रक्त मिलने पर परिजनों व चिकित्सालय स्टाफ द्वारा जनपद पुलिस के मानवीय कार्य की सराहना करते हुए उक्त आरक्षियों का आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें - टिहरी गढ़वाल : अवैध अंग्रेजी शराब के जखीरे सहित एक तस्कर गिरफ्तार 

Comments