Uttarnari header

uttarnari

गढ़ रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी ने अपनी कलम से वर्तमान राजनीति पर कसा तंज

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ वक्त ही शेष बचा हैं। परन्तु विधानसभा चुनाव से पहले नरेंद्र सिंह नेगी के सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट ने उन्हें सुर्ख़ियों में बनाया हुआ हैं। आपको बता दें विधानसभा चुनाव नजदीक है। चुनाव से पहले लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने अपनी चिर-परिचित शैली में 2022 चुनाव के लिए सभी से अपने वोट को देने की अपील की है और आग्रह भी किया है कि अपना वोट सोच-समझकर दें। जो उम्मीदवार आपके सामने हैं, उन्हें अच्छी तरह जांच परख लें। ईमानदार, अच्छे चरित्र वाले व्यक्ति और उत्तराखण्ड के विकास को समर्पित व्यक्ति को ही वोट दें। साथ ही अपनी एक कविता के माध्यम से रंग बदलती चुनावी सियासत पर तंज भी कसा है। 

टिकट दावेदार मेरो सैरो परिवार, चुनौ को चक्कर, चुनौ को चक्कर कविता के माध्यम से उन्होंने परिवारवाद की राजनीति के साथ नेताओं की योग्यता पर भी अपनी व्यंगात्मक कविता में कहा है कि-

सार-तार तेरि सब बिंगणू छौं

सुभौ मा मिश्री, छुयूंमा सक्कर

चुनौ को चक्कर, चुनौ को चक्कर...

ब्यालि परसि तक सेवा भि नि परची

आज बोनू सैरो भरोंसू त्वे पर 

चुनौ को चक्कर, चुनौ को चक्कर...

जिसका तात्यपर्य है कि तेरी सारी बात मैं जान रहा हूं, जुबान पर मिश्री और बातों में शक्कर है। यह चुनाव का चक्कर है। कल, परसों तक तू नमस्कार भी नहीं करता था, आज बोल रहा है, सारा भरोसा तुम पर ही है। लगातार एक ही टोपी पहनते हुए सिर में जूं पड़ जाते हैं, पहले भाजपाई था, अब कट्टर कांग्रेसी हूं। मेरा सारा परिवार टिकट का दावेदार, वह चाहे घोड़ा-गधा हो या खच्चर। किसका दल और किसकी नीति, हम वहीं रहेंगे, जहां सत्ता की चमक-दमक होगी। जिसकी वजह से उनकी यह कविता सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसे 88 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। 

यह भी पढ़ें - इस गणतंत्र दिवस पर दुनिया देखेगी देवभूमि उत्तराखण्ड के रंग, पढ़ें पूरी जानकारी  


Comments