उत्तर नारी डेस्क
देवप्रयाग से सौरभ भट्ट, विकासनगर से रघुवीर सिंह मेहता, रायपुर से नरेन्द्र सिंह (कठमाली), डोईवाला से धीरेन्द्र सिंह रावत, ऋषिकेश से डॉ0 कदम सिंह बालियान, पिरान कलियर से शहबाज अली, खानपुर से सरदार दीदार सिंह, हरिद्वार ग्रामीण से मौ0 साजिद अली, यमकेश्वर से वीरेन्द्र लाल, कोटद्वार से कुलदीप रावत, धारचूला से मंजू देवी, पिथौरागढ़ से वीरेन्द्र विक्रम सिंह, गंगोलीहाट से बलराम, रामनगर से भगत सिंह रावत, काशीपुर से मो0 कासिम चौधरी, जसपुरा से डॉ0 जमील अहमद मंसूरी, बाजपुर से धनराज भारती, गदरपुर से सोम चन्द कम्बोज, किच्छा से नूर अहमद अंसारी, सितारगंज से मोहम्मद अली तथा खटीमा से विजय पाल को प्रत्याशी घोषित किया है। इसके पूर्व भी समाजवादी पार्टी की उत्तराखण्ड में 30 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए BSP ने 37 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची की जारी