उत्तर नारी डेस्क
हरक ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों में कोई काम नहीं हुआ है। राज्य में युवा बेरोजगार घूम रहे है। यहां तक कि हरक ने भाजपा के फैसले को विनाश कोले, विपरीत बुद्धी वाला फैसला बताया है। बता दें कि पौड़ी गढ़वाल जिले की कोटद्वार विधानसभा सीट से विधायक हरक सिंह रावत अपनी सीट बदलने के साथ ही अपनी पुत्रवधू अनुकृति के लिए भी बीजेपी से टिकट मांग रहे थे। लेकिन, बीजेपी ने उनकी मांग को सिरे से खारिज कर दिया। भाजपा ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट दिया जाएगा जिसके चलते हरक सिंह रावत संगठन से नाराज चल रहे थे। हालांकि, हरक सिंह रावत इससे पहले कोई बड़ा कदम उठाते भाजपा संगठन और मुख्यमंत्री धामी ने मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड सरकार ने प्रदेश में बढ़ाया नाईट कर्फ्यू