Uttarnari header

uttarnari

हरक सिंह रावत ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप

उत्तर नारी डेस्क 


उत्त
राखण्ड के कैबिनेट मंत्री और कोटद्वार से विधायक डॉ.  हरक सिंह रावत को बीजेपी ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हरक सिंह को उत्तराखण्ड मंत्रीमंडल से भी बर्खास्त कर दिया है। वहीं, हरक सिंह रावत ने पार्टी के इस निर्णय पर पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी ने उनसे बात तक नहीं को और उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। हरक ने कहा कि टिकट मांगना क्या गलत है? कौन पिता नहीं होगा, जो यह नहीं चाहेगा कि उनके बच्चे आगे बढ़ें? साथ ही हरक ने यह भी कहा कि अब वो कांग्रेस को जिताने के लिए काम करेंगे।बीजेपी ने मनगंढ़त खबरों के आधार पर कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पुत्रवधू संग हरक सिंह रावत कांग्रेस में होंगे शामिल  

हरक ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों में कोई काम नहीं हुआ है। राज्य में युवा बेरोजगार घूम रहे है। यहां तक कि हरक ने भाजपा के फैसले को विनाश कोले, विपरीत बुद्धी वाला फैसला बताया है। बता दें कि पौड़ी गढ़वाल जिले की कोटद्वार विधानसभा सीट से विधायक हरक सिंह रावत अपनी सीट बदलने के साथ ही अपनी पुत्रवधू अनुकृति के लिए भी बीजेपी से टिकट मांग रहे थे। लेकिन, बीजेपी ने उनकी मांग को सिरे से खारिज कर दिया। भाजपा ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट दिया जाएगा जिसके चलते हरक सिंह रावत संगठन से नाराज चल रहे थे। हालांकि, हरक सिंह रावत इससे पहले कोई बड़ा कदम उठाते भाजपा संगठन और मुख्यमंत्री धामी ने मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड सरकार ने प्रदेश में बढ़ाया नाईट कर्फ्यू 

Comments