उत्तर नारी डेस्क
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की तीसरी लहर के उत्तराखण्ड में पैर पसाते देख सरकार की चिंताएं और बढ़ गई हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू को 22 जनवरी तक बढ़ा दिया है। साथ ही इसे लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।
मुख्य सचिव द्वारा जारी एसओपी के मुताबिक नाइट कर्फ्यू रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। जिम, शॉपिग मॉल, सिनेमा हॉल सभी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। समस्त स्विमिंग पूल और वाटर पार्क 22 जनवरी तक बंद रहेंगे। राजनीतिक रैली, धरना प्रदर्शन की 22 जनवरी तक अनुमति नहीं होगी। कार्यालयों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा।
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए शासन ने विगत 7 जनवरी को आदेश जारी कर 16 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया था। जिसके बाद 17 जनवरी यानी सोमवार से स्कूल खुलने थे, लेकिन अब निर्णय लिया गया है कि फिलहाल बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच स्कूलों को अभी नहीं खोला जाएगा।