Uttarnari header

उत्तराखण्ड : कोटद्वार के तरुण बिष्ट ने UPSC में 67वीं रैंक हासिल करके बढ़ाया प्रदेश का मान

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उत्तराखण्ड के कई होनहार अपनी मेहनत और क्षमता के दम पर ही उच्च पदों पर काबिज हैं। इसी क्रम में अब कोटद्वार के तरुण बिष्ट ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में ऑल इंडिया 67वीं रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया है। तरुण की इस उपलब्धि से ना सिर्फ कोटद्वार क्षेत्र का बल्कि प्रदेश का नाम भी रोशन हुआ है। वहीं, उनके गांव के साथ ही पौड़ी जिले में खुशी की लहर है। 

आपको बता दें तरुण बिष्ट कोटद्वार के डबराल कॉलोनी में रहते हैं। तरूण के पिता यशवंत सिंह बिष्ट व्यवसायी और माता मंजू बिष्ट ग्रहणी हैं। तरुण ने कण्वघाटी स्थित एमकेवीएन स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है। तरुण की इस अभूत सफलता से विद्यालय प्रशासन गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वहीं, विद्यालय प्रशासन द्वारा तरुण को यूपीएससी की परीक्षा पास कर ऑल इंडिया 67वीं रैंक हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक प्रकाश कोठारी ने बताया कि तरूण बिष्ट ने 2015 में एमकेवीएन स्कूल से 93 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की थी। उनके बाद तरुण ने दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से फिजिक्स ऑनर्स में स्नातक किया। जिसके बाद तरुण यूपीएससी परीक्षा की तैयारियों में जुट गये। जिसके लिए तरुण ने सेल्फ स्टडी व कठिन परिश्रम किया और यूपीएससी में 67वीं रैंक हासिल की है। वहीं, तरूण ने बताया कि परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए उन्होंने किसी कोचिंग को नहीं बल्कि सेल्फ स्टडी को समय दिया। उन्होंने नियमित टाइम टेबल बनाकर अध्ययन करने तथा कड़ी मेहनत के दम पर यह सफलता प्राप्त की है।

यह भी पढ़ें - सावधान रहें, दिन-दहाड़े घूम रहे हैं गुलदार  

Comments