उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में रोजाना कोरोना वायरस के मामलों में भारी उछाल देखने को मिला है। वहीं, पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र से कोरोना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कोटद्वार नगर निगम के आयुक्त सहित 22 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। इस खबर के बाद से नगर निगम के कर्मचारी अंदर ही अंदर सहमे हुए है। वहीं, नगर आयुक्त के कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिलते ही मंगलवार को कार्यालय बंद कर पूरे नगर निगम को सैनिटाइज किया गया है। साथ ही सभी कर्मचारियों को शरीरिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए है। वहीं, सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया है।
बता दें कि सीएमओ पौड़ी डॉ. प्रवीन कुमार ने बताया कि हरिसिंहपुर क्षेत्र से एक 15 साल के किशोर समेत कई लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आये हैं। सभी को होम आइसोलेट कर दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं। साथ ही संक्रमितों और परिजनों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - धड़ल्ले से जारी है देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने तीन महिलाओं समेत 6 लोग किए गिरफ्तार
बताते चलें स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखण्ड में मंगलवार को 2127 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा दुखद बात यह भी है कि कल प्रदेश में 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। वहीं, कल 416 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। इसके अलावा अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 6603 पहुंच गई है। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 354304 हो गई है, जिनमें से 333365 लोग ठीक हुए हैं। हालांकि, प्रदेश में 7430 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें - हरिद्वार रोड पर स्तिथ एक गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचा दमकल विभाग