उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। पौड़ी जिले के कोटद्वार और निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में भी अब लोग भारी संख्या में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने लगे है। वहीं, आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुगड्डा (ITI) में 6 कर्मचारी और छात्र कोरोना संक्रमित मिले। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आज मंगलवार को नगर पालिका
द्वारा आईटीआई को सैनिटाइज करवाया गया। वहीं कोटद्वार में 9 बुजुर्गों समेत 65 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। लेकिन इसके बावजूद भी लोगों की कोरोना के प्रति लापरवाही बरती जा रही हैं। हमारी आप सभी से अपील है कि कोरोना की तीसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। इसमें खासकर छोटे बच्चों का विशेषकर ध्यान रखें। बहुत जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें। घर से निकलते हुए मास्क जरूर लगाएं, सैनिटाइजर का प्रयोग करें और सामाजिक दूर का पालन जरूर करें। तभी कोरोना से जंग जीती जा सकती है।
बता दें कि आईटीआई दुगड्डा के कर्मचारी और छात्रों में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर पीएचसी दुगड्डा में उनकी रैपिड जांच कराई गई थी। जिसकी रिपोर्ट आने में प्रिंसिपल, 2 कर्मचारी और 3 छात्र पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद नगरपालिका के ईओ गोवर्धन प्रसाद जोशी ने नगर के साथ-साथ संस्थान में भी सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू करवाया। वहीं, सीएमओ डॉ. प्रवीन कुमार ने बताया कि नगर निगम कोटद्वार, एकेश्वर, जयहरीखाल और द्वारीखाल ब्लाक क्षेत्र में मंगलवार को नौ बुजुर्गों समेत 65 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें आइसोलेट कर उनका कोरोना इलाज शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : CDS बिपिन रावत समेत देवभूमि की चार हस्तियों को मिला पद्म पुरस्कार
