उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में रोजाना कोरोना वायरस के मामलों में भारी उछाल देखने को मिला है। वहीं, पौड़ी जिले के कोटद्वार और निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में भी अब लोगों कोरोना संक्रमण की चपेट में आने लगे है। वहीं, आज रविवार को कोटद्वार नगर निगम के 8 कर्मचारियों और 2 बच्चों समेत 60 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। साथ ही प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान के 85 संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। इस खबर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है।
बता दें कि सीएमओ डॉ. प्रवीन कुमार ने बताया कि कोटद्वार के पदमपुर क्षेत्र में एक 8 वर्षीय बच्चा, नगर निगम के 8 कर्मचारी, बेस अस्पताल में 1 महिला चिकित्सक और 1 महिला कर्मचारी, शिवपुर क्षेत्र में 1 किशोरी, निंबूचौड़ क्षेत्र में एक पांच साल की बच्ची, देहरादून से दुगड्डा आने वाली 1 युवती, ऋषिकेश से कोटद्वार आने वाला 1 युवक, देहरादून से कोटद्वार आने वाली 4 युवतियां, हरिद्वार से कोटद्वार आने वाले 2 युवक, 1 महिला, देहरादून से लैंसडौन आने वाला 1 बुजुर्ग समेत कई लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। वहीं, उन्होंने बताया कि सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर उनको इलाज किया जा रहा है। साथ ही संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। इसलिए हमारी आप सभी से अपील है कि सावधान रहें सुरक्षित रहें और ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी कोरोना के प्रति जागरूक करें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : मंत्री हरक सिंह रावत हुए दिल्ली रवाना, कर सकते हैं दल-बदल?