Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : बीती रात से लगातार हो रही बारिश के कारण NH 534 पर आया मलबा

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के कोटद्वार में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है। जिसके कारण कोटद्वार दुगड्डा रोड़ पर आम सौड के पास मलवा आ गया, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग 534 कुछ देर के लिए बंद हो गया था। जिससे, स्थानीय लोगों और यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा इसकी जानकरी दुगड्डा पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची दुगड्डा पुलिस ने जेसीबी की मदद से सड़क को साफ करा यातायात सुचारू करवाया। 

बता दें कि दुगड्डा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दीपक पंवार ने बताया कि बीती रात से हो बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 534 आमसौड के पास मलवा आ गया था। जिसे जेसीबी के माध्यम से साफ करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ देर के लिए रोड बंद होने के कारण स्थानीय लोगों और यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना था, लेकिन अब  रोड़ खुलवा दी गई है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : 2022 विधान सभा चुनाव की तारीख का हुआ एलान, पढ़े पूरी ख़बर 


Comments