उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले स्थित लैंसडौन वन प्रभाग की कोटड़ी रेंज से एक बड़ी ख़बर सामने आयी है। जहां लैंसडौन वन प्रभाग की कोटड़ी रेंज में हाथी ने जंगल में चारा-पत्ती लेने गए एक बुजुर्ग को मार डाला है। इस हमले में बुजुर्ग की मौत हो गई है।
जानकारी अनुसार गाड़ीघाट निवासी चंडी प्रसाद डबराल (75 वर्ष) शनिवार सुबह करीब नौ बजे अपनी गाय के लिए चारापत्ती लेने कोटद्वार रेंज की लालपानी बीट के जंगल में गए हुए थे। देर रात तक जब बुज़ुर्ग वापस न लौटे तो स्वजनों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिस पर रविवार सुबह वन विभाग की टीम के साथ स्वजन चंडी प्रसाद की तलाश में जंगल की ओर गए। जहां काफी तलाश के बाद प्रभाग की कोटद्वार रेंज और कोटड़ी रेंज की सीमा पर बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव मिला। वहीं, शव की स्थिति देख माना जा रहा है कि बुजुर्ग की हाथी के हमले में मौत हुई है।
यह भी पढ़ें - यूओयू ने चार दिवसीय ऑनलाइन विशेष कार्यशाला का किया सफल आयोजन
