उत्तर नारी डेस्क
डॉक्टर पीतांबर दत्त बर्थवाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में पहली बार स्नातक स्तर पर बीए (ऑनर्स) पत्रकारिता एवं जनसंचार का कोर्स शुरू किया जा रहा है। जो कोटद्वार के युवाओं के लिए एक अत्यंत हर्ष का विषय है। इस दौर में युवाओं में मीडिया कोर्स को लेकर काफी उत्साह है। अब विद्यार्थी स्नातक डिग्री करने के साथ-साथ पत्रकारिता के गुर भी सीखेंगे। सामान्य बीए की बजाय बीए (पत्रकारिता एवं जनसंचार) करने के बाद युवाओं के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। वहीं, महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर जानकी पंवार ने बताया कि पहली बार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में किसी विषय में ऑनर्स कोर्स का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया में शुरू की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध यह एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है।
बता दें कि बी जे एम सी की संयोजिका डॉ प्रीती रानी ने बताया कि सामान्य बीए की तरह बीए (पत्रकारिता एवं जनसंचार) 3 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम है। इसमें दाखिला लेने के लिए योग्यता 40 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। वहीं, उन्होंने बताया कि रोजगार कौशल एवं तकनीकी विकास विकसित करने के उद्देश्य से यह कोर्स छात्र छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं का प्रोफेशनल विकास करना है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति लैंसडाउन से लड़ेंगी चुनाव