Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : तेज गड़गड़ाहट के साथ छत पर गिरी आकाशीय बिजली, हुआ नुकसान

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। तो वहीं अब ख़बर पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार से आ रही है। जहां कोटद्वार तहसील के दुगड्डा ब्लाक के ग्राम कफल्डी में एक घर पर आकाशीय बिजली गिरने से काफी नुकसान पहुंचा है। 

जानकारी अनुसार दुगड्डा ब्लाक के ग्राम कफल्डी में मनीष कंडारी के घर की छत पर सुबह साढ़े छह बजे आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे घर में लगे उपकरण भी खाक हो गए। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने के कारण छत पर छेद भी हो गया है। फ़िलहाल राहत की बात यह रही कि इस दौरान काम के कारण परिवार के सभी सदस्य घर के बाहर मौजूद थे। जिस कारण एक बड़ी अनहोनी होने से टल गई। परन्तु  आकाशीय बिजली गिरने से बिजली के बोर्ड दीवारों से उखड़ कर जमीन पर गिर गए, तो घर में लगे बिजली के बल्ब चकना चूर होकर फर्श पर बिखर गए।

पहाड़ों में बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तराखण्ड में अगले कुछ दिन बारिश जारी रह सकती है। खासकर पहाड़ों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में तेज हवा चलने के साथ बौछार पड़ सकती है। 


Comments